हरमाड़ा थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 15 दिवसीय अभियान में 8 वांछित व चालानशुदा आरोपी गिरफ्तार

जयपुर। हरमाड़ा थाना पुलिस ने 15 दिवसीय विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए 8 वांछित एवं चालानशुदा आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई अपराध पर अंकुश लगाने और इलाके में कानून-व्यवस्था मजबूत करने के उद्देश्य से की गई।
अभियान 20 नवंबर से 4 दिसंबर तक चला
थाना प्रभारी उदय सिंह ने बताया कि जयपुर पुलिस आयुक्तालय की ओर से सभी थाना क्षेत्रों में वांछित अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया।
यह अभियान 20 नवंबर से 4 दिसंबर तक चला, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए। अभियान का उद्देश्य था—
आमजन में विश्वास स्थापित करना
अपराधियों में भय की भावना पैदा करना
क्षेत्र में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखना
गिरफ्तार किए गए आरोपी
पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से निम्न 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है:
महेंद्र (19) पुत्र रामपाल, निवासी भोपा बस्ती, बैनाड़ रोड
अनुज (22) पुत्र सुरेश, निवासी भूरा टिबा, कच्ची बस्ती, हरमाड़ा
कानाराम (18) पुत्र घनश्याम भोपा, निवासी भोपा बस्ती, बैनाड़, हरमाड़ा
अजय (19) पुत्र चंद्राणा, निवासी भूरा टिबा, कच्ची बस्ती, हरमाड़ा
अजय चावला (27) पुत्र नानग राम खटीक, निवासी सुंदर नगर, हरमाड़ा
सौरभ (28) पुत्र मुसीराम जाटव, निवासी श्याम नगर, दादी का फाटक
रामकिशोर (24) पुत्र दुर्गा लाल सैन
दिनेश (20) पुत्र नरसिंह बंजारा, निवासी बालाजी धर्म कांटा, हरमाड़ा
पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों के खिलाफ विभिन्न अपराधों में मामले दर्ज थे और लंबे समय से तलाश जारी थी। विशेष अभियान के दौरान टीमों ने लगातार दबिश देकर सभी को गिरफ्तार किया।