जयपुर: कालवाड़ रोड पर शनिवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बीसलपुर पानी की लाइन डालने के लिए हो रही जेसीबी खुदाई के दौरान टोरेंट कंपनी की सीएनजी गैस पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। पाइप लाइन टूटते ही गैस का तेज़ रिसाव शुरू हो गया, जिससे आसपास के लोगों में दहशत फैल गई।
घटना की सूचना मिलते ही करधनी थाना पुलिस मौके पर पहुँची और तुरंत गैस कंपनी के टेक्निकल अफसरों को अलर्ट किया। अधिकारियों ने फौरन गैस सप्लाई बंद करवाकर लीक को नियंत्रित किया।
करधनी थाना प्रभारी सवाई सिंह ने बताया कि झोटवाड़ा एसीपी ऑफिस के पास बीसलपुर पानी की नई लाइन डाली जा रही है। सुबह करीब 11 बजे जेसीबी से हो रही खुदाई के दौरान पानी की लाइन के नीचे से गुजर रही सीएनजी पाइप लाइन कट गई, जिसके बाद गैस का रिसाव शुरू हुआ।
कंपनी के टेक्निकल स्टाफ ने करीब आधे घंटे की मेहनत के बाद क्षतिग्रस्त पाइप लाइन की मरम्मत कर सप्लाई बहाल कर दी। राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी भी तरह का जन-धन का नुकसान नहीं हुआ।
गैस लीक होने के दौरान सुरक्षा के तौर पर सड़क के दोनों ओर से ट्रैफिक रोक दिया गया था। मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद पुलिस ने ट्रैफिक को दोबारा चालू करवा दिया।




